सीहोर, 28 जुलाई, 2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सभी विभागों के समय-सीमा प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और समय सीमा के भीतर सभी प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे, रेल परियोजनाओं, सिंचाई सहित विभिन्न परियोजनाओं के लिए भू अर्जन, मुआवजा वितरण, अर्जित भूमि का नामांतरण एवं कब्जा दिलाने के कार्य में प्रगति लाई जाए। उन्होंने कान्याखेड़ी परियोजना के विस्थापन स्थल पर स्कूल के लिए भूमि आवंटन एवं भवन निर्माण की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय निकायों में पीएम आवास निर्माण के लिए भूमि चिन्हांकन और आवंटन की कार्रवाई जल्द की जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले के आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा डिग्री कालेजों में क्षमतानुसार शत प्रतिशत सीटों पर प्रवेश कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कक्षा 10वी एवं 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों अगली कक्षा में प्रवेश लें तथा कोई भी बच्चा ड्राप आउट न करें। उन्होंने कहा कि परिवारिक आर्थिक कारणों से ड्रॉप आउट करने वाले बच्चों और उनके परिजनों से संपर्क करें और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्सहित किया जाए और उनका एडमिशन कराया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले के कॉलेजों में अभी तक 50.28 प्रतिशत, पॉलिटेक्निक कॉलेज में 70 प्रतिशत और आईटीआई में 36 प्रतिशत एडमिशन किए जा चुके हैं।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग द्वारा जर्जर स्कूल भवनों के संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा सभी जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने की कार्यवाही शीघ्र की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे भवन जिनमें मरम्मत की आवश्यकता है उन भवनों जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने वन खंडों के व्यवस्थापन एवं वन ग्रामों के राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन की अब तक की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व एवं वन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन व्यवस्थापन एवं संपरिवर्तन की कार्यवाही में गति लाई जाए। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि शासन के नियमों के अनुरूप सभी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारी समय समय पर बैठक और समन्वय कर वन व्यवस्थापन और संपरिवर्तन के गतिरोध को दूर करें।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु के दौरान सैलानियों को जोखिमपूर्ण स्थानों पर जाने से रोका जाए। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से करें। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी निरंतरण मॉनिटरिंग भी करें। उन्होंने कहा वर्षा ऋतु में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले के दिगंबर वाटरफॉल, अमरगढ़ वाटरफॉल, कालियादेव वाटरफॉल, बुधनी मिडघाट क्षेत्र, कोलार बांध क्षेत्र, झोलियपुर बैराज, नर्मदा तटीय सहित सभी जोखिमपूर्ण स्थानों पर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, इस प्रतिबंध का कढ़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। ताकि इन स्थानों पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध का उल्लंघन कर इन स्थानों पर जाने वाले लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, आष्टा एसडीएम श्री नितिन टाले, सीहोर एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह, डॉ जेडी कोरी सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments