सीहोर, 27 जुलाई, 2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले में उर्वरक वितरण संबंधी प्रक्रिया का प्रभावी संचालन किया जा रहा है और किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को परेशान नही होना पड़े।
इस संबंध में कृषि विभाग के उप संचालक श्री अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिले में वर्तमान में खरीफ फसलों की लगभग 95 प्रतिशत तक बोनी पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने बताया कि खरीफ वर्ष 2025-26 में जिले के लिए 65,000 मे.टन यूरिया, 25,000 मे.टन डी.ए.पी., 25,000 मे.टन एस.एस.पी. एवं 17,000 मे.टन एन.पी.के. उर्वरकों की मांग की गई थी, जिसमें से अभी तक 44,930 मे.टन यूरिया, 13,300 मे.टन डी.ए.पी., 16,200 मे.टन एस.एस.पी. एवं 7,700 मे.टन एन.पी.के. जिले की सहकारी संस्थाओं एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से कृषकों को वितरित किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि 27 जुलाई तक की स्थिति जिले की सहकारी समितियों के विक्रय केंद्रों पर 2,400 मे.टन यूरिया, 1,800 मे.टन डी.ए.पी., 3,200 मे.टन एस.एस.पी. एवं 630 मे.टन एन.पी.के. उर्वरक उपलब्ध है। इसी प्रकार निजी विक्रेताओं के भंडारण केंन्द्रो पर 1,900 मे.टन यूरिया, 800 मे.टन डी.ए.पी., 5,500 मे.टन एस.एस.पी. एवं 2,600 मे.टन एन.पी.के. उर्वरक उपलब्ध है। इस प्रकार वर्तमान में जिले की सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओं के विक्रय केंद्रों पर कुल 4,400 मे.टन यूरिया, 2,600 मे.टन डी.ए.पी., 8,800 मे.टन एस.एस.पी. एवं 3,300 मे.टन एन.पी.के. उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि भैरूंदा विकासखंड की सहकारी समितियों राला, रिठवाड, निपानिया, दिगवाड, बालागांव, छिपानेर, इटारसी एवं निमोटा में प्रत्येंक समिति को 25 मे.टन एवं डबल लाक केन्द्र को 200 मे.टन इस प्रकार से कुल 400 मे. टन यूरिया हरदा रेक पाइंट से एन.एफ.एल. कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में रासायनिक उर्वरकों की आवक निरंतर बनी हुई है तथा यूरिया एवं अन्य रासायनिक उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा सहकारी एवं निजी विक्रेताओं के विक्रय केन्द्र एवं गोदामों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही खरीफ सीजन में कृषकों को मांग अनुसार यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है।
0 Comments