नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जागरूकता संगोष्ठी आयोजित



सीहोर, 30 जुलाई, 2025    एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में नशे से दूरी है जरूरी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में अनेक नशामुक्ति जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा सीहोर स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल में विशेष जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

  कार्यक्रम में विद्यार्थियों को लघु फ़िल्म के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया तथा विद्यार्थियों को प्रेरणादायक उदाहरणों के माध्यम से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर सुश्री किरण सिंह राजपूत, सुबेदार सुश्री प्राची राजपूत सहित अन्य अधिकारी, शिक्षकगण, सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments