सीहोर, 30 जुलाई, 2025 स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सीहोर स्थित जिला जेल एवं भैरूंदा स्थित उप जेल में हेपेटाइटिस जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा 388 कैदियों की एचबीएसएजी, एचसीवी, एचआईबी, टीबी और सिपलिस की जांच की गई और उपचार प्रदान किया गया। शिविर में एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ रुचिरा उईके सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
0 Comments