कुबेरेश्वरधाम कांवड़ यात्रा- श्रद्धा और विश्वास के साथ डाक कावड़ लेकर दौड़ रहे युवा कावड़िये



सीहोर। सीवन नदी से कुबेरेश्वरधाम तक निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा आगामी छह अगस्त को निकाली जाएगी, प्रदोष काल के विशेष दिन निकाली जाने वाली इस भव्य कांवड यात्रा के मात्र छह दिन शेष बाकी है। वहीं शहर के सीवन नदी से कुबेरेश्वरधाम तक पूरे माह कांवड लेकर निकलने वाली की कतारे सुबह से देर शाम तक हाई वे पर लगी हुई है। प्रशासन ने भी सड़क पर अपने जवान तैनात किए हुए है। जल लेकर आने वाले डाक कावड़िये अटूट श्रद्धा के साथ लगातार दौड़ कर अपने गत्वयों की ओर बढ़ रहे हैं। प्रदोष काल में अपने आराध्य देव को जल से जलाभिषेक कराने को शिव भक्त जल के साथ डाक कावड़ लेकर अटूट श्रद्धा विश्वास के साथ दौड़ रहे हैं। वहीं गुरुवार को विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक पंडित समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा ने सीवन नदी के तट से कुबेरेश्वरधाम तक एक युवती जो नेत्र से नहीं देख सकती है, उसने कांवड लेकर करीब 11 किलोमीटर की यात्रा की, इसके अलावा देवास, इंदौर, छत्तीसगढ़ से पैदल चलकर जल लेकर आए श्रद्धालुओं का स्वागत और सम्मान किया। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की इन दिनों छत्तीसगढ़ के भिलाई में शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है। वह आगामी पांच अगस्त को शहर में पहुंचेंगे। वहीं प्रशासन और समिति के द्वारा आगामी दिनों में भव्य कांवड यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।

सीवन नदी से चलकर डाक कावड़ियों की टोली एक दूसरे के साथ दौड़ कर एक दूसरे को जल देकर टोली के युवा तेजी के साथ दौड़ रहे है। कावड़ यात्रा मार्ग पर गुरुवार सुबह से ही डाक कावड़ियों की भारी भीड़ आ रही है। हर डाक कावड़ की टोली एक दूसरे से आगे निकल कर समय से पहुंचने के लिए अपने गत्वय की ओर बढ़ रही है। डाक कावड़ की टोलिया बनाये गए लक्ष्य के साथ दौड़ कर अपने लक्ष्य को समय से प्राप्त कर अपने आराध्य देव शिव शंकर को जलाभिषेक कर आशीर्वाद लेंगे। आगामी दिनों में कांवड यात्रियों की भीड़ देखते हुए जिला प्रशासन और समिति व्यवस्था बना रही है। वहीं इन कांवड यात्रियों के लिए सीवन नदी के तट से लेकर आधा दर्जन सेवा पंडाल पर चाय, नाश्ते और निशुल्क रूप से पेयजल का इंतजाम किया जा रहा है।

शहर शिवभक्ति की अद्भुत छटा में रंगा नजर

विठलेश सेवा समिति के मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि पूज्य गुरूदेव पंडित श्री मिश्रा के आह्वान पर सीवन तट से लेकर कुबेरेश्वरधाम कांवड यात्रा का केन्द्र बना हुआ है। शहर शिवभक्ति की अद्भुत छटा में रंगा नजर आ रहा है यहां की सबसे बड़ी और भव्य कावड़ यात्रा ने न सिर्फ धार्मिक श्रद्धा को प्रकट किया, बल्कि एकता का भी अनूठा संदेश दे रहे है। हर रोज हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक कर महादेव से आशीर्वाद ले रह है। पूरे मार्ग पर जयकारों की गूंज और श्रद्धा का उत्साह देखने लायक था। गुरुवार को करीब 20 हजार से से भी अधिक भक्त धाम पर पहुंचे, इसके अलावा अन्य कांवड यात्रा बाजे-गाजे और डीजे के साथ भी निकाली जा रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर उम्र के लोगों ने हर हर महादेव और बम बम भोले के उद्घोषों के साथ यात्रा को भक्ति से सराबोर कर दिया, धाम की यात्रा शहर सहित आस-पास के भक्तों के लिए आस्था और उत्साह का केन्द्र है। जिसे हर साल श्रद्धालु बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं। सावन के महीने में इस कावड़ यात्रा ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। पूरे सावन माह में हर दिन देश के कोने-कोने से आस्थावान कांवड लेकर आ रहे है। 


Post a Comment

0 Comments