चर्च मैदान पर नशा मुक्ति अभियान के तहत फुटबाल प्रतियोगिता सीहोर बाइज ने एमजी क्लब को 3-0 से हराया


सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर बुधवार की शाम को नशा मुक्ति अभियान के तहत फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके दो मैच खेले गए। प्रतियोगिता के उपरांत खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शाम को पहला मैच सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर क्लब के मध्य मैच खेला गया। इसमें सीहोर क्लब ने 2-0 से जीत हासिल की। इस मैच में सीहोर क्लब की ओर से तरुण-गोपाल ने 1-1 गोल किए, वहीं एक अन्य मैच सीहोर बाइज और एमजी क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें सीहोर बाइज ने एक तरफा मैच में एमजी क्लब को 3-0 से हराया। इस मैच में सीहोर बाइज की ओरसे वंश, शिवम और आर्थव शुक्ला ने एक-एक गोल किया। प्रतियोगिता के अंत में खेल एवं युवक कल्याण विभाग की अधिकारी रुबिना देवान, जिला फुटबाल संघ के सचिव मनोज कनौजिया, वरिष्ठ खिलाड़ी आनंद उपाध्याय, उमाशंकर पाराशर, राजेंद्र वर्मा,मनोज अहिरवार, कोच विपिन पवार, अजय रिछारिया, युवा समन्वय प्रमोद उइके, आनंद पंसोरिया, कमल यादव, विशाल अहिरवार आदि उपस्थित थे इस मैच के रेफरी दीपक अहिरवार, माया गौर, मुस्कान माझी आदि शामिल थे। 


Post a Comment

0 Comments