अवैध मदिरा के विरूद्ध की गई कार्रवाई, 04 आरोपी गिरफ्तार कार्रवाई में 18 लीटर मदिरा एवं 210 किलो महुआ लहान जब्त

सीहोर, 28 जुलाई, 2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी श्री दीपसिंह राठौर ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा आष्टा तहसील के ग्राम रूपेटा, पगारियाराम, जावर एवं मालीखेडी में दबिश दी गई और 18 लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा तथा 210 किलो महुआ लहान जब्त किया गया। जिनका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 27,400 रूपये है। इसके साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए और 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वर्षा उईके एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई।

Post a Comment

0 Comments