स्वस्थ लीवर तो जीवन स्वस्थ, लीवर की देखभाल को प्राथमिकता दें - कलेक्टर स्वस्थ शरीर के लिए अपनाएं संतुलित आहार और स्वस्थ जीवन शैली - कलेक्टर




सीहोर, 28 जुलाई, 2025  लीवर स्वस्थ रहेगा, तो जीवन भी स्वस्थ रहेगा और जब जीवन स्वस्थ रहेगा, तब व्यक्ति स्वयं, परिवार, समाज और पूरा प्रदेश भी स्वस्थ और सशक्त बनेगा। यह बात कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने टीएल बैठक के दौरान अधिकारियों से कही। बैठक के तुरंत बाद 83 अधिकारियों ने लीवर की स्क्रीनिंग भी कराई।    

      कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि लीवर हमारे शरीर का सबसे अत्यंत कार्यशील अंग है। यह अंग ऊर्जा उत्पादन, विषहरण, प्रतिरक्षा और पाचन जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की आधारशिला है। जब लीवर प्रभावित होता है, तो उसके लक्षण बहुत देर से प्रकट होते हैं और तब तक शरीर को गंभीर हानि पहुँच चुकी होती है। ऐसे में आवश्यक है कि हम समय रहते लीवर की देखभाल को अपनी प्राथमिकता बनाएं। उन्होंने कहा कि मोटापा, मधुमेह, असंतुलित आहार, शारीरिक निष्क्रियता और मानसिक तनाव एनएएफएलडी के प्रमुख कारण हैं, ये सभी कारक जीवनशैली से जुड़े हुए हैं। उन्होंने सभी शासकीय सेवकों और नागरिकों से कहा है कि वे अपने और अपने परिवार की जाँच कराएं। उन्होंने कहा कि शरीर स्वास्थ्य रखने के लिए संतुलित आहार अपनाएं, जंक फूड से बचें, और रोजाना कम से कम 30 मिनट तक शारीरिक गतिविधि को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाएं।   

   कलेक्टर बालागुरू के. ने बताया कि स्वस्थ यकृत मिशन, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जिसका उद्देश्य लीवर से संबंधित बीमारियों की रोकथाम, शीघ्र पहचान, उपचार और जागरूकता फैलाना है। यह मिशन यकृत स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया कि सीहोर जिले में अभी तक 75,060 व्यक्तियों के लीवर की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। टीएल बैठक के दौरान डॉ आरके सिंघल ने लीवर की कार्यप्रणाली और स्वास्थ्य के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, आष्टा एसडीएम श्री नितिन टाले, सीहोर एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह, डॉ जेडी कोरी सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।   

कलेक्टर सहित 83 अधिकारियों ने कराई लीवर की स्क्रीनिंग

     जिला पंचायत में लीवर की स्क्रीनिंग के लिए जिला चिकित्सालय द्वारा लगाये गये कैंप में कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह सहित 83 अधिकारियों ने स्क्रीनिंग कराई। स्क्रीनिंग में 58 अधिकारियों का बीएमआई सामान्य से अधिक पाया गया। इन सभी के लीवर की जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया गया। इसके साथ ही 22 अधिकारियों को हाइपरटेंशन (बीपी) तथा 9 अधिकारियों को मधुमेह पॉजिटिव पाया गया। स्क्रीनिंग के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. का बीएमआई, ब्लड प्रेशर तथा मधुमेह सामान्य पाया गया। अपर कलेक्टर का भी बीपी एवं शुगर नार्मल पाया गया। कैंप में 83 अधिकारी-कर्मचारियों की आभा आईडी भी बनाई गई।  

अभी तक की जा चुकी है जिले में 75,060 व्यक्तियों के लीवर की स्क्रीनिंग

सीहोर जिले में अभी तक 750,60 व्यक्तियों के लीवर की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिसमें 40,492 पुरूष तथा 34,568 महिलाएं शामिल है। स्क्रीनिंग में 12,212 व्यक्तियों का बीएमआई सामान्य (23) से अधिक पाया गया। इसमें 5,559 पुरूष तथा 6,653 महिलाएं शामिल है। इन सभी को लीवर को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक जीवन शैली एवं उपचार के बारे में बताया जा रहा है। जिले में स्क्रीनिंग का कार्य निरंतर जारी है।



 



Post a Comment

0 Comments