स्वस्थ यकृत मिशन के तहत की जा रही है स्क्रीनिंग यकृत संबंधी समस्याएं दिखाई देने पर तुरंत कराएं जांच

 


सीहोर,13 जून,2025   ग्लोबल फैटी लिवर दिवस के अवसर पर सीहोर स्थित जिला चिकित्सालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में स्वस्थ यकृत मिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि मिशन के तहत जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। सीएमएचओ सुधीर डेहरिया ने बताया कि स्वस्थ यकृत मिशन का उद्देश्य 30 से 65 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों में यकृत संबंधी जोखिम की शीघ्र पहचान करना, परामर्श प्रदान करना उचित उपचार प्रदान करना है, ताकि यकृत संबंधी बीमारियों से बचाव किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि यदि पुरुषों मे कमर की माप 90 सेंटीमीटर से अधिक तथा महिलाओं में 80 सेंटीमीटर से अधिक है और उनका बीएमआई 23 से अधिक है तो वे तत्काल शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं मे अपनी जांच कराएं। संगोष्ठी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments