सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी पूरे देश में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के जन्म दिवस को लेकर महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित प्रदेश भर में तैयारियों का सिलसिला चल रहा है। जिला मुख्यालय स्थित कुबेरेश्वधाम पर लगाया गया भव्य पंडाल में दो दिन पहले ही श्रद्धालुओं ने अपना डेरा जमा लिया है और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं यहां पर एक शाम कुबेर भंडारी के नाम भव्य भजन संध्या में प्रस्तुति देने वाले प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा देंगे। भजन संध्या का कार्यक्रम श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत रहेगा। सुप्रसिद्ध भजन गायक लक्खा की प्रस्तुति भक्तों को भक्ति रस में डुबो देगी।
विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला ने बताया कि पंडित श्री मिश्रा का जन्मोत्सव पर रविवार की देर रात्रि को श्रद्धालुओं के द्वारा शहर के पोस्ट आफिस स्थित निजी निवास पर जोरदार आतिशबाजी की जाएगी, वहीं मोती बाबा मंदिर पर बाबा डीजे के द्वारा भव्य आयोजन किया जाएगा और सोमवार की सुबह पंडित श्री मिश्रा कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचकर सुबह आरती करेंगे। इसके पश्चात लाखों श्रद्धालुओं के लिए भव्य भोजनशाला में आलू-छोले की सब्जी, रोटी, नुक्ति, मिक्चर के अलावा गुलाब जमुन आदि स्वादिष्ट प्रसादी का वितरण रात्रि साढ़े सात बजे तक जारी रहेगा।
सोमवार को भजन संध्या के साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन
पंडित श्री शुक्ला ने बताया कि सोमवार को कुबेरेश्वरधाम पर सुबह से देर रात्रि तक भव्य आयोजन का सिलसिला चलता रहेगा। समिति और प्रशासन ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्था की गई है। पूरे देश में पंडित श्री मिश्रा का जन्म दिवस मनाया जाएगा। इसमें महाराष्ट्र के जलगांव-मालेगांव में रक्तदान शिविर के अलावा जमशेदपुरा में भंडारे का आयोजन, राजस्थान स्थित प्रसिद्ध सालासर मंदिर में भोग लगाया जाएगा। इसके अलावा अन्य प्रांतों में भी पोधा रोपण सहित अन्य जागरूकता के कार्यक्रम किए जाऐंगे।
0 Comments