सीहोर,13 जून,2025 नशा मुक्त भारत अभियान एवं 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के तहत नशे एवं नशीली दवाओं के विरूद्ध जागरूकता के उद्देश्य से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को संदेश देते हुए बताया कि नशा एक देश के विकास में प्रमुख बाधक तत्व है और हमें नशे से अपना और अपने समुदाया का बचाव करना चाहिए। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के चित्रों के माध्यम से आमजन को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता एवं अभियान संबंधी अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान एवं 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के तहत 01 जून से 26 जून 2025 तक जिले में नशे के विरूद्ध अनेक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और इनसे बचाना है, बल्कि इस अभियान को नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन का रूप देना है। ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। अभियान के तहत जिले में 01 जून से 26 जून तक अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
अभियान के तहत चार चरणों में आयोजित की जा रही हैं जागरूकता गतिविधियां
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में चार चरणों में विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जा रही हैं। इसके तहत पहला चरण 01 जून से 07 तक आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न खेल एवं भौतिक गतिविधियां जैसे मिनी मैराथन एवं नशीली दवाओं के विरूद्ध दौड़, ड्रग फ्री खेल टूर्नामेंट (बॉलीबाल, फुटबाल), योगा एण्ड फिटनेस कैंप आदि आयोजित की गईं। इसी प्रकार दूसरा चरण 08 जून से 14 जून तक चलाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कला शिल्प गतिविधियां जैसे चित्रकला प्रतियोगिता, ग्राफिटी वाल फॅार एन्टी ड्रग संदेश, स्ट्रीट प्लेस (नुक्कड़ नाटक) आदि आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के तहत तीसरा चरण 15 जून से 21 जून तक चलाया जाएगा, जिसमें स्कूल एवं कॉलेज में जनजागरूकता सत्र, सेमीनार, वेबिनार, स्वस्थहो चुके उपयोगकर्ता के साथ कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इसी क्रम में चौथा चरण 22 जून से 26 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सामुदायिक सहभागित कार्यक्रम जैसे शपथ, जागरूकता रैलियों, हस्ताक्षर अभियान, जनजागरूकता वाहन रैली, नुक्कड़ नाटक/फ़्लैश मॉब सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और नागरिकों को जागरूक किया जाएगा, ताकि नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से बचाय जा सके।
0 Comments