सीहोर, 29 जून, 2025 भारत सरकार के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग एवं नगर पालिका परिषद द्वारा सीहोर स्थित बाल विहार ग्राउंड में चल रहे सीहोर व्यापार मेले में जिले की अनेक प्रसिद्ध वस्तुओं, औषधियों, खाद्य सामग्रियों आदि की बिक्री और शासकीय योजनाओं की जानकारी के लिए 26 जून से 29 जून तक स्टॉल लगाए गए। इसके तहत रागिनी काष्ठ कला सहकारी समिति मर्यादित बुधनी द्वारा तैयार किए गए लकड़ी के खिलौने, प्राथमिक वनोपज सहकारी संस्था मर्यादित रेहटी द्वारा तैयार की गई आयुर्वेदिक औषधियां, प्राथमिक महिला आजीविका बहु प्रयोजन सहकारी संस्था द्वारा तैयार किए गए लकड़ी के खिलौने, नमकीन- मिक्चर, जूट के बैग, पर्स, कॉटन के कपड़े एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सीहोर द्वारा किसानों एवं आम जनमानस के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए और संस्थाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री की गई।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है। वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा ग्राम स्तर जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सहकारिता का प्रचार प्रसार एवं सहकारी योजनाओं के प्रति जनता करने, सहकारिता की कल्याणकारी योजनाओं तथा सहकारी संस्थाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों की जानकारी प्रदेश के सुदूर अंचलों तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments