सीहोर, 29 जून, 2025 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की पंच-ज योजना के अंतर्गत जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम अलादाखेड़ी इछावर रोड पर प्रस्तावित नवीन जिला न्यायालय भवन सीहोर की रिक्त भूमि पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आर्य एवं अन्य न्यायाधीशगणों में ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। वर्तमान में मानव द्वारा पेड़ों का अत्यधिक दोहन किया गया है जिस कारण मानव जीवन पर जलवायु परिवर्तन का संकट मंडराने लगा है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ताकि प्रकृति को फिर से हरा भरा बनाया जा सके। कार्यक्रम में न्यायालय के सभी न्यायाधीशगणों, अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स तथा कर्मचारीगण द्वारा लगभग 500 पौधे रोपे गए। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए हैं ताकि पौधों की देखभाल भी सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री वैभव मण्डलोई, विशेष न्यायाधीश श्री हेमंत जोशी, जिला न्यायाधीश श्री संजय गोयल, जिला न्यायाधीश श्री एमके वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता गुप्ता, न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह, न्यायाधीश श्री दीपेंद्र मालू, जिला वन मंडल अधिकारी श्री मगन सिंह डाबर, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान, न्यायालय अधीक्षक सपना शर्मा, लीड बैंक मैनेजर श्री जयदीप भट्टाचार्य सहित जन अभियान परिषद, युवा विकास मंडल, समर्थन एनजीओ के प्रतिनिधिगण , सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्तागण लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेन्टियर्स ने भी पौधारोपण किया।
0 Comments