राह-वीर योजना 31 मार्च 2026 तक जारी रहेगी सड़क दुर्घटनाओं में घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने वाले को अब 25000रू राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार में चयनित राह-वीर को 01 लाख की नगद राशि प्रदाय की जाएगी

 

सीहोर,04 जून,2025  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 21 अप्रैल,2025 को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार राह-वीर योजना 31 मार्च,2026 तक क्रियान्वित रहेगी। इस संबंध में परिवहन आयुक्त द्वारा संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किये गये है। पूर्व में जारी Good Samaritan योजना की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने वाले नागरिक (Rah-Veer) को 5000रू के बजाय अब 25000रू एवं सर्टीफिकेट से प्रोत्साहित करने का प्रावधान किया गया हैं। योजना में गंभीर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने वाले को Rah-Veer योजना में शामिल किया गया है।


      जारी निर्देशानुसार पूर्व में प्रचलित Good Samaritan योजना के परीक्षण पर पाया गया कि योजना का लाभ बहुत ही कम नागरिकों को दिया जा रहा है जिसका मुख्य कारण है कि जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है और ऐसे प्रकरणों को तत्परता से निराकरण किया जाना है। योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने एवं जिले के सड़क सुरक्षा समिति कार्यवाही की समीक्षा समय अन्तर्गत किये जाने के निर्देश दिये गये है। योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को पहुंच सके और सामान्य नागरिक भी दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित मदद पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित हो सके।


      योजना के अंतर्गत 10 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी प्रदाय किए जाने हैं जिसमें चयनित राह-वीर को 01 लाख की नगद राशि प्रदाय की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments