आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा, विक्रय, एवं परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जिले में देशी, विदेशी मदिरा हाथ भट्टी कच्ची मदिरा के 10,278 किग्रा महुआ लाहन जब्त

 

सीहोर,04 जून,2025  जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, विकय, विनिर्माण एवं परिवहन के विरुद्ध कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने आबकारी विभाग को प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में देशी, विदेशी मदिरा, हाथ भट्टी कच्ची मदिरा के अवैध संग्रहण के विरुद्ध जिला आबकारी अधिकारी, श्री दीप सिंह राठौर के निर्देशन में आबकारी वृत प्रभारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर वृत सीहोर, दोराहा, आष्टा, बुधनी एवं भैरूंदा में माह अप्रैल एवं मई 2025 में कुल 197 प्रकरण कायम कर 528.4 ली. देशी मदिरा/विदेशी मदिरा, हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 10,278 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए। जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 11,66,840/- रूपये है।

Post a Comment

0 Comments