डॉ.अम्बेडकर आईटीआई में प्रवेश के लिए पंजीयन प्रांरभ


सीहोर,26 जून,2025 शासकीय डॉ.अम्बेडकर महिला आईटीआई में संचालित एनसीव्हीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश सत्र 2025-26 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा ऑनलाईन सहायत्ता केन्द्रों से प्रवेश पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश से संबधित समस्त जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए पंजीयन प्रांरभ कर दिया गया है।


      डॉ अम्बेडकर शास. महिला ओ. प्रशि संस्था के प्राचार्य श्री पी.एस. उइके ने जानकारी दी कि आईटीआई में प्रथम सूची के आवेदकों को प्रवेश दिया जा रहा है। इच्छुक आवेदक अपना पंजीयन एमपीऑन लाईन के कियोस्क सेन्टर में जाकर अथवा शास. आईटीआई सीहोर में आकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। आवेदकों के लिए नवीन रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार। इच्छित सस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकत्ता कम का चयन करना, इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के कम में च्वाईस फिलिंग लॉक करने के पूर्व तक त्रुटि सुधार 05 से 11 जुलाई तक, कॉमन रैंक आवेदकों के लॉगिन पर 12 जुलाई तक प्रदर्शित की जावेगी। कॉमन रैंक में यदि प्राप्तांकों में त्रुटि हो तो सुधार के लिए आवेदकों द्वारा पर्पोर्टल पर स्वय के लॉगिन पर जाकर एडिट त्रुटि सुधार 12 एवं 13 जुलाई तक किया जा सकेगा। तृतीय चयन सूची 17 जुलाई को जारी करना है। तृतीय सूची के आवेदकों का प्रवेश आवंटन पत्रों की ऑनलाईन उपलब्बा/आबंटित संस्था में उपस्थित्ति, मूल दस्तावेजों का सत्यापन 17 से 19 जुलाई तक किया जावेगा एवं प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण्ं किया जाना है।चतुर्थ चयन सूची जारी करना, अपडेट के साथ 23 जुलाई को किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments