आज चर्च मैदान पर सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए ट्रायल, राज्य स्तरीय स्पर्धा होगी शिवपुरी में

 


सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर गुरुवार से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बालक वर्ग की जिला स्तरीय टीम का गठन किया जाना है। इसके लिए शाम चार बजे ट्रायल का इंतजाम किया जाएगा। शाम को होने वाली ट्रायल के लिए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने समिति का गठन किया है।

एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को होने वाली सब जूनियर जिला स्तरीय टीम में वहीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जिनकी जन्म तिथि में 2012-2023 है। ट्रायल के पश्चात यहां पर विशेष प्रशिक्षण देकर आगामी दिनों में शिवपुरी में होने वाली राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए टीम को रवाना किया जाएगा। वहीं शाम को सुपर बेबी लीग प्रतियोगिता के लीग चरण में सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर ब्लू के मध्य एक रोमांचक मैच खेला गया था। इस मैच में सीहोर चिल्ड्रन टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1-0 से विजय श्री हासिल की। इस मैच में एक मात्र गोल अर्थव ने किया। 


Post a Comment

0 Comments