सीहोर,26 जून,2025 राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत हेपेटाईटिस बी एवं सी की जांच कैंप जिला चिकित्सालय में 27 जून को किये जाने है। जांच में पॉजीटिव पाये गये व्यक्तियों (जिनका वायरल लोड टेस्ट नहीं कराया गया है) बेसलाईन टेस्ट (CBC, RFT, LFT) एवं हेपेटाइटिस बी पॉजीटिव गर्भवती महिलाओं का डिलेवरी के तुरंत बाद वायरल लोड टेस्ट किये जाना है।
डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की हैं कि हेपेटाईटिस बी एवं सी की जांच के लिए विकासखण्ड में कैंप का आयोजन किया गया है। इसी के तहत 27 जून को जिला चिकित्सालय में किया जाना है। संबंधित व्यक्ति उपस्थि होकर लाभ प्राप्त कर सकता है।
0 Comments