कलेक्टर ने नशामुक्ति का संदेश देने वाली मैराथन को हरी दिखाकर किया रवाना मैराथन में शामिल हुए बच्चे, युवा एवं प्रत्येक वर्ग के प्रतिभागी अभियान के तहत चार चरणों में आयोजित की जा रही हैं अनेक जागरूकता गतिविधियां




सीहोर, 07 जून, 2025     नशा मुक्त भारत अभियान एवं 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के तहत नशे एवं नशीली दवाओं के विरूद्ध जागरूकता के उद्देश्य से सीहोर में मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन दौड़ सीहोर स्थित आवासीय खेलकूद संस्थान से प्रारंभ हुई और इंग्लिश पुरा, कोतवाली चौराहा, बस स्टैंड होते हुए पुन: आवासीय खेलकूद संस्थान पर संपन्न हुई। इस मैराथन में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को तथा अन्य गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को अंतराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

     सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री महेश यादव ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान एवं 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के तहत 01 जून से 26 जून 2025 तक जिले में नशे के विरूद्ध अनेक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और इनसे बचाना है, बल्कि इस अभियान को नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन का रूप देना है। ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। अभियान के तहत जिले में 01 जून से 26 जून तक अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर उप संचालक श्री महेश यादव, तहसीलदार श्री अर्पित मेहता, डीपीसी श्री रमेशराम उईके, श्रीमती अंकिता ठाकुर सहित शिक्षकगण, विभिन्न कॉलेजों, स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी शामिल हुए।

से प्रतिभागी रहे मैराथन दौड़ में अव्वल

    इस मैराथन दौड़ में बच्चों, युवाओं सहित सभी वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और आमजन को नशे से बचने का संदेश दिया। मैराथन दौड़ में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में कार्तिक मालवीय ने प्रथम, शुभम पटेल ने द्वितीय तथा शुभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 18 वर्ष से कम आयु के महिला वर्ग में सोनिया परमार ने प्रथम, मनीषा धमतार ने द्वितीय तथा रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

   मैराथन में 18 से 60 वर्ष के पुरुष वर्ग में राहुल मेवाड़ा ने प्रथम, अंकित मेवाड़ा द्वितीय और नरेंद्र ने तृतीय प्राप्‍त किया। इसी प्रकार 18 से 60 वर्ग आयु के महिला वर्ग में मेघना नाथ ने प्रथम, संजना ने द्वितीय तथा सलोनी मुक्ति ने तृतीय स्थान प्राप्‍त किया।

अभियान के तहत चार चरणों में आयोजित की जा रही हैं जागरूकता गतिविधियां

    नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में चार चरणों में विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जा रही हैं। इसके तहत पहला चरण 01 जून से 07 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न खेल एवं भौतिक गतिविधियां जैसे मिनी मैराथन एवं नशीली दवाओं के विरूद्ध दौड़, ड्रग फ्री खेल टूर्नामेंट (बॉलीबाल, फुटबाल), योगा एण्‍ड फिटनेस कैंप आदि आयोजित की जाएंगी। इसी प्रकार दूसरा चरण 08 जून से 14 जून तक चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न कला शिल्प गतिविधियां जैसे चित्रकला प्रतियोगिता, ग्राफिटी वाल फॅार एन्‍टी ड्रग संदेश, स्ट्रीट प्‍लेस (नुक्‍कड़ नाटक) आदि आयोजित किए जाएंगे। अभियान के तहत तीसरा चरण 15 जून से 21 जून तक चलाया जाएगा, जिसमें स्‍कूल एवं कॉलेज में जनजागरूकता सत्र, सेमीनार, वेबिनार, स्‍वस्‍थहो चुके उपयोगकर्ता के साथ कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इसी क्रम में चौथा चरण 22 जून से 26 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सामुदायिक सहभागित कार्यक्रम जैसे शपथ, जागरूकता रैलियों, हस्‍ताक्षर अभियान, जनजागरूकता वाहन रैली, नुक्‍कड़ नाटक/फ़्लैश मॉब सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और नागरिकों को जागरूक किया जाएगा, ताकि नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से बचाय जा सके।



 


 



Post a Comment

0 Comments