सीहोर, 06 जून, 2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जल संरक्षण के उद्देश्य से जिले में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत लीलाखड़ी तथा आममाय में स्थित लगभग 300 वर्ष पुरानी बावड़ी पर श्रमदान कर साफ सफाई की गई तथा इस "बावड़ी उत्सव" के मनाया गया।
इस दौरान प्राचीन जल स्त्रोंतों के संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से बावड़ी पर 51 फिट लम्बी चुनरी ओढ़ाई गई तथा बावड़ी पर दीप प्रज्वलन कर एवं आकर्षक रंगोली बनाकर बावड़ी की साज सज्जा की गई। इसके साथ ही आरती भी की गई। इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण भी किया। सदस्यों ने सभी ग्रामवासियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए प्राचीन जल स्रोतों का संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया और जल गंगा संवर्धन अभियान तथा पौधरोपण की गतिविधियों में अधिक से अधिक सहभागिता करने का आवाहन किया। इस अवसर जिला समन्वयक श्रीमती पारूल उपाध्याय, विकासखंड समन्वयक श्री प्रदीप सिंह सेंगर सहित अन्य सदस्य, विद्यार्थी तथा ग्रामवासियों ने सहभागिता की।
0 Comments