भैरूंदा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दलित नेता नरेन्द्र खंगराले के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन गाँव के मासूम अजा वर्ग के लोगों के पोस्टर के माध्यम से छितड़े उड़ाये जाने की दी जा रही है धमकी प्रभावशाली रामहेत विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जैल भेजने की मांग

 

 


सीहोर। दलित चिंतक व सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले जाटव द्वारा भैरूंदा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा जिसमें बतया गया कि अनुसूचित जाति के भरोस धावरे पिता जयसिंह पत्नि बसंती बाई निवासी ग्राम पलासीकलां थाना भैरूंदा जिला सीहोर म.प्र.को पांच एकड़ के लगभग अहस्थांतरणीय भूमि का पट्टा मिला है। भूमि का सीमांकन कराये जाने पर ग्राम के प्रभावशाली व्यक्ति रामहेत पित चन्दरसिंह विश्वकर्मा, रवि पिता चन्दर सिंह, कांती बाई पत्नि चन्दर सिंह विश्वकर्मा, सुखराम पिता लागनाथ, सेतानबाई पत्नि मुंशी आदि द्वारा अनुसूचित जाति की पट्टे की भूमिप पर अनाधिकृत रूप से दादागिरी व डंडे के जोर पर तावड़तोड़ मकान बना रहे हैं। पटवारी के मना करने पर उनकी बात नही मान रहे हैं। आवेदक के मना करने पर गंदी-गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है व उनकी जाति अनुसूचित जाति का अपमान किया जा रहा है तथा लड़ाई झगड़े पर उतारू है। साथ ही ग्राम में रामहेत विश्वकर्मा चेतावनी का पोस्ट लगाकर खुली चेतावनी देते हुए गाँव में दलितों के चिथड़े उड़ाकर जान से मारने की धमकी दे रहा है तथा जिस प्रकार नेमावर में दलितों को जेसीबी मशीन से गड्डे खोदकर जिंदा गाडक़र मार दिया गया था, उसी प्रकार जाति सुचक शब्दों का प्रयोग कर हत्या करने के पोस्ट लगाकर चेतावनी दी जा रही है। दलित नेता नरेन्द्र खंगराले ने मांग की है कि ग्राम पलासीकलां के दलित पीडि़तों की जानमाल की रक्षा नही की तो प्रभावशाली रामहेत विश्कवर्मा जिसके पास कई प्रकार के अवैध अथियार हैं और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जेब रखने की धमकी देता है के विरूद्ध तथा उनके साथियों के विरूद्ध तत्काल अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार नही किया गया तो ग्राम में कोई भारी दलितों के साथ घटना घट सकती है।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नरेन्द्र खंगराले, जसवंत सिंह, भागीरथ कटारे, अजा समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश आजाद, माखन सिंह बकोरिया, राहुल धावरे, भरोस धावरे, ओमप्रकाश धावरे, अखलेश टीटू, राहुल मालवीय, महेश मेहरा, नीरज पांडरिया आदि लोग शामिल हैं।


Post a Comment

0 Comments