सीहोर, 26 जून, 2025 जनजातीय समुदायों के समग्र विकास और उनके जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में केन्द्र सरकार द्वारा शुरू कि गया ’धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय आबादी के लिए समान अवसरों का सृजन, सामाजिक-आर्थिक स्तर का विकास, बुनियादी ढांचे के सुधार और स्वास्थ्य, शिक्षा व आजीविका के क्षेत्र में ठोस प्रगति करना है। यह बात कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित 80 ग्रामों के सरपंच, पंचायत सचिव, जनपदों के सीईओ और उपस्थित संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही।
कलेक्टर श्री बालागुरू के ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों तथा संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों को इस अभियान को प्राथमिकता देने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जनजातीय समुदाय का कोई भी पात्र व्यक्ति इस अभियान के तहत मिलने वाले लाभों से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश के जनजातीय समुदाय के जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, इसमें हितग्राहियों की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। सीहोर जिले के 80 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में 15 जून से 15 जुलाई तक विशेष शिविर लगाकर सभी पात्र हितग्राहियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. बताया कि अभियान के तहत सभी जनजातीय परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी पात्र जनजातीय परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराना और उनके गांवों में सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सेवाओं का विस्तार किया किया जा रहा है। अधिक से अधिक मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की स्थापना की जा रही है, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जा सके। इसी प्रकार जनजातीय क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा जनजातीय बहुउद्देशीय विपणन केंद्र शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ नेहा जैन ने भी इस अभियान के प्रभावी संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
0 Comments