कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम मुरावर में स्कूल के भवन से हटाया गया अतिक्रमण




सीहोर,14 जून,2025   कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार राजस्व तथा पुलिस के अमले द्वारा जावर तहसील के ग्राम मुरावर में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन में किया गया अतिक्रमण हटाया गया। गांव के ही निवासी मोहन द्वारा इस शासकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन पर अतिक्रमण कर इसे अपना निवास स्थल बना लिया गया था और भवन मे अपना भूसा, कंडे, प्याज आदि सामग्री का भंडारण भी कर लिया गया था।  

   ग्रामवासियों ने इसकी शिकायत जब कलेक्टर श्री बालागुरू के. से की तो कलेक्टर ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को स्कूल के भवन से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशानुसार राजस्व तथा पुलिस के अमले द्वारा ग्राम मुरावर पहुंचकर स्कूल के भवन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई और स्कूल के भवन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई तहसीलदार श्री ओमप्रकाश चोरमा, थाना प्रभारी श्रीमती नीता देअरवाल सहित राजस्व तथा पुलिस के अमले द्वारा की गई।

Post a Comment

0 Comments