आत्मा योजना के तहत प्रशिक्षण लेकर किसान श्री वर्मा बना रहे हैं वर्मी कंपोस्ट फसलों में वर्मी कंपोस्ट के उपयोग से रासायनिक उर्वरकों का खर्च हुआ खत्म

 


सीहोर, 04 मई, 2025  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश और प्रदेश में कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। किसानों की आय बढ़ाने, उनकी खेती को उन्नत बनाने और आधुनिक तकनीकों को खेतों तक पहुँचाने के लिए अनेक प्रभावी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही "आत्मा योजना" भी उन्हीं योजनाओं में से एक है। कृषि क्षेत्र में निरंतर उन्नति और किसानों की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा "आत्मा योजना" की शुरुआत की गई है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। आत्मा योजना के अंतर्गत किसानों को प्रशिक्षण, तकनीकी सलाह, भ्रमण और प्रदर्शन जैसी गतिविधियों के माध्यम से सशक्त बनाया जाता है।

  सीहोर जिले के ग्राम वफापुर निवासी किसान श्री कृपाल सिंह वर्मा भी उन्हीं किसानों में से एक है, जिन्हें आत्मा योजना का लाभ मिला है। किसान श्री कृपाल सिंह वर्मा कहते हैं कि उन्होंने आत्मा योजना के तहत उज्जैन, देवास और इंदौर में आयोजित भ्रमण कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें उन्हें वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का प्रशिक्षण मिला। इस प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने जैविक खेती और प्राकृतिक उर्वरक के उपयोग के महत्व को समझा। प्रशिक्षण पूर्ण कर लौटने के बाद उन्होंने अपने खेत में वर्मी कंपोस्ट यूनिट स्थापित की। शुरू में छोटे स्तर पर काम शुरू करने के बाद, उन्होंने धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाया। वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग करने से उनके खेत की मिट्टी की उर्वरता में सुधार हुआ और रासायनिक उर्वरकों पर होने वाला खर्च काफी कम हो गया। इससे उनकी फसल की गुणवत्ता भी बेहतर हुई और उत्पादन लागत घटने से मुनाफा बढ़ा।

आज श्री कृपाल सिंह वर्मा अपने गाँव के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं। वह न केवल खुद वर्मी कंपोस्ट बना रहे हैं, बल्कि अन्य किसानों को भी इसके निर्माण और उपयोग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। किसान श्री कृपाल सिंह वर्मा कहते हैं कि यदि किसानों को सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिले तो वे आधुनिक तकनीकों को अपनाकर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। इस प्रकार आत्मा योजना किसानों के सशक्तिकरण का एक प्रभावी माध्यम बन रही है। किसान श्री कृपाल सिंह वर्मा ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।

Post a Comment

0 Comments