सीहोर, 04 मई, 2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले में अवैध कॉलोनियों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिना सक्षम अनुमतियों के अवैध रूप कालोनी का निर्माण करने वाले कालोनाईजर के विरूद्ध कार्यवाही करने के सभी एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
सीहोर एसडीएम श्री तन्मय वर्मा ने बताया कि सीहोर में बिना किसी सक्षम अनुमति के बनाई जा रही 05 अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की गई है। आज सीहोर स्थित अवैध अंजनी धाम कॉलोनी, माधव स्टेट एवं अनीता राय, रजनी राठौड़, दिनेश राठौर द्वारा अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर कॉलोनियों में बनाए गए ऑफिस कार्यालय, मार्ग, कॉलोनी के मुख्य गेट, बाउंड्री वॉल एवं अन्य स्ट्रक्चर को नष्ट किया गया। एसडीएम श्री तन्मय वर्मा ने बताया कि अवैध कॉलोनियों एवं ऐसे कालोनाईजार के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। आज की यह कार्रवाई नायब तहसीलदार सुश्री चंचल जैन, नगर पालिका की टीम तथा राजस्व अमले द्वारा की गई।
अवैध कालोनियों में प्लाट-मकान नहीं खरीदने की अपील
एसडीएम श्री तन्मय वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे सस्ते दर पर प्लाट-मकान के लालच में अवैध कालोनियों में प्लाट या घर न खरीदें। जब भी वे किसी कालोनी में प्लाट या घर खरीदें तो पहले कालानाईजर का वैधानिक रजिस्ट्रेशन तथा उसके द्वारा जो कालोनी विकसित की जा रही है उसकी समस्त शासकीय अनुमतियों की जांच पड़ताल कर लें। अवैध कालोनियों में प्लॉट खरीदकर एवं मकान बनाकर कई बार नागरिकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
0 Comments