नि:शुल्क चेकअप कैंप सम्पन्न



 सीहोर। आर्य समाज मंदिर महाराणा प्रताप कॉलोनी गंज सीहोर में नि:शुल्क चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प का आरम्भ अनूप आर्य, हेमराज आर्य द्वारा हवन यज्ञ व सत्संग से किया गया। इस मौके पर अखिलेश वर्मा द्वारा क्रांतिकारी उद्बोधन दिया गया। तत्पश्चात नि:शुल्क मेडिकल कैंप की शुरुआत की गई। जिसमें डॉ. भविष्य राठौर (एमडी मेडिसिन) द्वारा कैम्प में बड़ी संख्या में उपस्थित मरिजों का मेडिकल चेकअप किया गया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 14 के पार्षद संतोष शाक्य डॉ. भविष्य राठौर का पुष्पमालाओ द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आर्य समाज महाराणा प्रताप कॉलोनी गंज सीहोर के उप प्रधान विजय कुलश्रेष्ठ, आचार्य विजय राठौर (प्रधान), शैलेंद्र चंदेल (मंत्री), जितेंद्र सोनी (कोषाध्यक्ष), अरुण राठौर (पुरोहित), रामप्रकाश जाटव, श्रीमती पुष्प लता राठौर, श्रीमती कृष्णा राठौर, श्रीमती रानी राठौर, अनूप कौशल, हेमराज प्रजापति, श्याम बाबू विश्वकर्मा, सेजू बाई जाटव, अखिलेश वर्मा, तुषार आर्य, अनिकेत आर्य, सतपाल आर्य, सुदर्शन आर्य, दिनेश पुष्पद, धर्मेंद्र (मोनु) राठौर, मनोज राठौर, विजय राठौर, राजेंद्र राठौर, संदीप राठौर, करन राठौर प्रशान्त राठौर, पलक, मीना, रिशिका रजक, इशान राठौर आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

 


Post a Comment

0 Comments