मुख्यमंत्री ने की समाधान ऑनलाइन प्रकरणों और जल गंगा संवर्धन अभियान की गतिविधियों की समीक्षा



सीहोर, 02 मई, 2025   मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीसी के माध्यम से विभिन्न जिलों के समाधान ऑनलाइन प्रकरणों तथा जल गंगा संवर्धन अभियान की गतिविधियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीहोर कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री बालागुरू के., एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन, डीएफओ श्री मगन सिंह डावर, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टाले सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।

समाधान ऑनलाइन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सीहोर जिले के ऊर्जा विभाग के सहायक यंत्री श्री रवि चौहान को बधाई देते हुए उनकी सराहना की। सहायक यंत्री श्री रवि चौहान सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण प्रदेश में 98.57 वेटेज स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जबकि प्रथम स्थान पर जबलपुर के नगरीय एवं आवास विकास विभाग के उपयंत्री श्री मनोज पटेल प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments