एक तरफा मुकाबले में सीहोर बाइज ने सीहोर ब्लू को 4-0 से हराया अराफत ने किए शानदार दो गोल

 


सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में खेले गए एक तरफा मुकाबले में सीहोर बाइज ने सीहोर ब्लू को 4-0 से हराया। इसमें अराफत ने दो गोल किए।

एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए, इस मैच में सीहोर बाइज की टीम 4-0 से विजय रही। इसमें बाइज की ओर से अराफत ने दो गोल, युवराज आदित्य ने एक-एक गोल किया। इसके अलावा एक अन्य मैच सीहोर गर्ल्स और सीहोर क्लब के मध्य खेला गया। इसमें सीहोर क्लब ने 3-1 से जीत दर्ज की। इसमें सीहोर क्लब की ओर से धु्रव ने दो-आयुष्मान ने एक गोल किया। सीहोर गर्ल्स की ओर से सोनाक्षी ने एक गोल किया था। रविवार को सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर क्लब के मध्य खेला जाएगा।



Post a Comment

0 Comments