कलेक्टर ने 500 से अधिक विद्यार्थियों वाले स्कूलों में समर कैंप आयोजित कराने के दिए निर्देश विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सृजनशीलता, कला और कौशल के विकास के लिए आयोजित किए जाएंगे समर कैम्प

 



सीहोर, 03 मई, 2025  कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले के 500 से अधिक विद्यार्थियों वाले सभी सीएम राइज, पीएमश्री, उत्कृष्ट एवं मॉडल विद्यालय के प्राचार्यों को अपने विद्यालयों में 01 मई से 20 मई 2025 तक समर कैंप आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। यह समर कैंप विद्यालयों में प्रात: 08 बजे से प्रात: 11 बजे तक आयोजित किए जांएगे। उन्होंने जिला एवं सभी विकासखंड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन विद्यालयों का निरीक्षण करें और समर कैंप लगवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही समर कैंप आयोजित न करने वाले प्राचार्यों के विरूद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

  कलेक्टर श्री बालागुरू के ने 500 से अधिक विद्यार्थियों वाले इन सभी स्कूलों के विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सृजनशीलता, कला और कौशल के विकास के लिए समर कैम्प आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित स्कूलों के प्राचार्य य‍ह सुनिश्चित करें कि उनके विद्यालयों में समर कैंप आयोजित किए जाए।

    उन्होंने कहा कि समर कैंप आयोजित कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों में 21वीं सदी के विभिन्न कौशलों जैसे-आपसी सहयोग, टीमवर्क, समस्या समाधान, आपसी सामंजस्य, तार्किकता और नेतृत्व जैसे जीवन कौशल विकसित करना है। इसके साथ ही सामाजिक एवं सास्कृतिक जागरूकता तथा डिजिटल और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। समर कैंप का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा बोलने की क्षमता विकसित की जाए। समर कैंप के लिए स्कूलों के विभिन्न थीम निर्धारित की गई है, जिनके तहत समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। समरकैम्प के आयोजन के लिए निर्धारित थीम्स पर 02 वर्गों में राज्य स्तर पर समरकैम्प की सामग्री एवं मार्डयूल उपलब्ध कराई जायेगी। जिसे विमर्श पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। यह मॉड्यूल प्रथम वर्ग कक्षा 3 से 8 तक के लिए एवं द्वितीय वर्ग कक्षा 09 से 12 के विद्यार्थियों के लिए तैयार किया जा रहा है।

 शासन के निर्देशानुसार समर कैम्प में प्रतिभागी विद्यार्थियों से प्रति विद्यार्थी 10 रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लेना निर्धारित किया गया है। रजिस्ट्रेशन फार्म में पालक की सहमति भी प्राप्त की जाएगी। इस राशि का उपयोग दैनिक गतिविधियों की सामग्री खरीदने के लिए किया जा सकता है। इसके साथ ही समर कैंप के दौरान अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। समर कैम्प के समापन अवसर पर विद्यालय द्वारा कराई गई गतिविधियों के आधार पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पालक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। समर कैंपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक जिलास्तर एवं संभागस्तर के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments