सीहोर, 31 मई, 2025 प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीहोर स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने केंद्र का निरीक्षण भी किया।
जागरूकता शिविर में श्रीमती स्वप्नश्री सिंह द्वारा नशा मुक्ति केंद्र में उपचार करा रहे व्यक्तियों से मिलकर नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि तम्बाकू सिर्फ एक आदत नही बल्कि एक धीमा जहर है। हमें इससे बचना चाहिए और नशा छोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने वृद्धजनों के पास पहुंचकर उनका हालचाल जाना तथा उनके स्वास्थ्य एवं खानपान संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर केन्द्र के कर्मचारी, वृद्धजन तथा नशा मुक्ति केंद्र में उपचार करा रहे व्यक्ति उपस्थित थे।
0 Comments