राजस्व मंत्री ने किया ग्राम नरसिंहखेड़ा में टीन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन हमारा दायित्व है कि हम जल का सरंक्षण कर आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित भविष्य दें - राजस्व मंत्री श्री वर्मा सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं - राजस्‍व मंत्री श्री वर्मा




सीहोर, 01 मई, 2025 राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने इछावर तहसील के ग्राम नरसिंहखेड़ा में टीन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।

 कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है। सरकार सबका साथ, सबका विकास करने की भावना के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। हम सभी का यह दायित्व है कि हम इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और जल का संरक्षण कर आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित भविष्य प्रदान करें।

   उन्होंने कहा कि नागरिकों के राजस्व संबंधी प्रकरणों का समय पर निराकरण हो रहा है। पहले चलाए गए राजस्व महाभियानों के तहत नागरिकों के सभी लंबित प्रकरणों के निराकरण किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी कार्यों के लिए नागरिकों को परेशान न होना पड़े इसके लिए सक्षम कार्यतंत्र सरकार द्वारा विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए अनेकों हितग्राही मूलक योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है एवं उनके लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को 1250 रूपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के स्वयं के पक्के घर के सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है और महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इसके साथ ही सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही है।

Post a Comment

0 Comments