औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इन्टरेस्ट का आमंत्रण प्रारंभ

सीहोर,01 मई,2024-25  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिले में स्थित विभागीय औद्योगिक क्षेत्र अब्दुल्लापुर पचामा (विस्तार) में रिक्त औद्योगिक भूखंडा क आवंटन के लिए 01 मई, से प्रारंभ हो गया है। जो 15 मई,2025 को अपरान्ह 05.00 बजे तक एक्सप्रेशन ऑफ इन्टरेस्ट आमंत्रित किए गए हैं।


      जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि. प्रक्रिया विभागीय पोर्टल mpmsme.gov.in पर संपादित की जाएगी। प्रक्रिया अंतर्गत प्रमुख शर्तो के तहत प्रत्येक भूखंड हेतु आवेदन शुल्क 5000 रू होगा। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा। आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवेदित भूमि आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रब्याजी (premium) की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा करनी होगी। भूखंडों का आवंटन मध्यमप्रदेश एमएसएमई को औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2025 के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा। नियम, प्रकिया एवं भूखण्डों आदि की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट mpmsme.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments