एक नई पहल "एक कदम जागरूकता की ओर" चलाकर नागरिकों को किया जा रहा है जागरूक नागरिकों को दी जा रही है कानून और विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी Officialprime24 पर



सीहोर, 31 मई, 2025    प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं भारतेन्दु आर्ट्स इंटीग्रेशन युवा मंच एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से विधिक सेवा योजनाओं और विभिन्न महत्वपूर्ण कानूनी विषयों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए 10 मई से एक नई पहल "एक कदम जागरूकता की ओर" प्रारंभ की गई है। इस पहल में विभिन्न योजनाओं, अधिनियम, महत्वपूर्ण कानूनी मुद्दों और सुसंगत विषयों को सम्मिलित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया अधिकांश लोगों के लिए एक बहुत ही प्रभावी और पसंदीदा माध्यम है, इसलिए इस पहल को सर्वप्रथम सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया है।

इसका पहला सत्र घरेलू हिंसा के विषय पर आधारित है, जिसमें विशेषज्ञ के तौर पर सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह द्वारा कानून संबंधी जानकारी दी गई। इसका पूरा सत्र यूट्यूब चैनल "ऑफिशियल प्राइम 24" Officialprime24 उपलब्ध है। जिसका लिंक https://youtu.be/c431AI7s7lA?feature=shared है। इस पहल के तहत न्यायिक अधिकारी एवं अन्य अधिकारी आगामी सत्रों में अपने-अपने क्षेत्र के कानूनों, योजनाओं एवं प्रावधानों की जानकारी देंगे तथा आमजन को उनके अधिकारों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी नागरिकों से यह अपील की गई है कि वे इस पहल से जुड़कर लाभान्वित हों और अन्य लोगों को भी लाभान्वित

Post a Comment

0 Comments