चलती बस में चालक को आया हार्ट अटैक, सीपीआर देकर तुरंत पहुंचाया अस्पताल कलेक्टर की दूरदर्शिता और ग्राम रोजगार सहायक के सूझबूझ से टला बड़ा हादसा कलेक्टर ने संभावित घटनाओं के दृष्टिगत चिकित्सा सेवा एवं सहायता उपलब्ध कराने लगाई थी अधिकारियों की ड्यूटी

 





सीहोर, 31 मई, 2025 सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील के ग्राम जामुनिया बाजयप्ता से यात्रियों को लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भोपाल जा रही बस के चालक को बस चलाते समय जब हार्ट अटैक आया तब बस मे उपस्थित पचौर के ग्राम रोजगार सहायक श्री अमित शर्मा और कोटवार की त्वरित सूझबूझ और समझदारी से एक बड़े हादसे को रोक लिया गया।

   दरअसल एक बस भैरूंदा तहसील के जामुनिया बाजयप्ता से यात्रियों को लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रही थी। तभी भोपाल के पास पहुंचकर अचानक बस के चालक श्री संदीप को हार्ट अटैक आ गया और चलती हुई बस डगमगाने लगी। उसी समय बस में मौजूद ग्राम रोजगार सहायक श्री अमित शर्मा ने कोटवार की सहायता से बस को संभाला और बस रोककर तुरंत बस चालक को सीपीआर देना शुरू किया। श्री अमित ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत सीहोर कलेक्टर श्री बालागुरू के., एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी और तहसीलदार श्री सौरभ शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

  इस घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने भैरूंदा एसडीएम श्री मदनसिंह रघुवंशी, तहसीलदार श्री सौरभ शर्मा और समीपस्थ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम और तहसीलदार ने तत्काल एंबुलेंस की सहायता से बस चालक को पास ही स्थित अस्पताल में भर्ती कराया और एसडीएम श्री मदनसिंह रघुवंशी ने इलाज के तत्काल 25 हजार रूपये की राशि अस्पताल के खाते में ट्रांसफर की।

कलेक्टर श्री बालागुरू के. की दूरदर्शिता, एसडीएम एवं तहसीलदार की त्वरित कार्यवाही और ग्राम रोजगार सहायक एवं कोटवार की सूझबूझ से बस चालक की जान बचा ली गई और एक बड़े हादसे होने से रोक लिया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने इस प्रकार की संभावित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अनेक स्थानों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। ताकि आवश्यक पड़ने पर त्वरित चिकित्सा सेवा एवं सहायता उपलब्ध कराई जा सके

Post a Comment

0 Comments