जिला जेल में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में किया गया 248 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण




सीहोर, 03 मई, 2025  प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार सीहोर स्थित जिला जेल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

   स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों द्वारा जेल के कुल 248 महिला एवं पुरूष बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ की चिकित्सीय परामर्श एवं निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। शिविर के दौरान न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा बहुत की पुण्य का कार्य है। किसी व्यक्ति के लिए पहला सुख निरोगी काया है और इसी उद्देश्य से यह स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है, सभी अपनी सेहत का ध्यान रखे, नियमित व्यायाम करें और स्वस्थ रहें। इस अवसर पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में प्ली बारगेनिंग एवं विधिक सहायता योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही विधिक परामर्श प्रदान किया गया तथा विधिक सहायता के लिए इच्छुक बंदियों की जानकारी भी ली गई।

  इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान, डॉ आरके वर्मा, जेल उप अधीक्षक श्रीमती ज्योति तिवारी सहित अन्य अधिकारी, अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेन्टियर्स, जिला चिकित्सालय से डॉक्टर एवं अन्य चिकित्सीय स्टॉफ उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments