सीहोर। शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के अलावा अंडर-10 से लेकर सीनियर खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में ग्रीष्म कालीन 85 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, वहीं ब्लाक स्तरीय फुटबाल लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को एक मुकाबला खेला गया। जिसमें सीहोर गर्ल्स ने सीहोर चिल्ड्रन को 2-0 से हराया। इस मैच में सीहोर गर्ल्स की ओर से दृष्टि-माया ने 1-1 गोल किया था।
रविवार की शाम को हुए इस मुकाबले में सीहोर गर्ल्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शुरूआत में ही बढ़त बनाई और सीहोर चिल्ड्रन को 2-1 से हराया। इसमें मैच के पहले पांचवें मिनिट में माया ने गोल किया था और 15 मिनिट में दृष्टि ने गोल किया। इन 2 गोल की बदौलत टीम ने शानदार जीत हासिल की। सोमवार की शाम को सीहोर बाइज-सीहोर ब्लू के मध्य मुकाबला खेला जाएगा।
0 Comments