लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के तहत संविदा स्टॉफ के साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित

सीहोर, 30 अप्रैल, 2025   राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की लीगल एंड डिफेंस काउंसिल स्कीम के तहत जिला न्यायालय सीहोर के लिए संविदा के आधार पर स्टॉफ के लिए योग्य पाये गये अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि संविदा के आधार पर कार्यालय सहायक का साक्षात्कार 07 मई 2025 को आयोजित किया गया है। इसी प्रकार रिसेप्शनिस्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर का साक्षात्कार 08 मई को तथा कार्यालय भृत्य का साक्षात्कार 09 मई को सीहोर जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में आयोजित किए गए हैं। साक्षात्कार के लिए सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों में दोपहर 01 बजे तक आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए सीहोर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments