सीहोर, 30 अप्रैल, 2025 जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले को प्रदान किए गए लक्ष्यों एवं अभियान में पूर्ण जनभागीदारी सुनिश्चित करने के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों से विस्तार से चर्चा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने कहा कि जल संरक्षण केवल एक आवश्यकता नहीं, बल्कि हम सभी की भविष्य की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। यदि आज हम जल स्रोतों के पुनर्जीवन और संरक्षण के लिए मिलकर प्रयास करें, तो आने वाली पीढ़ियों को जल संकट से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक जल स्त्रोतों का संरक्षण करना ही सच्ची समृद्धि का मार्ग है और इसके लिए जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इसके साथ ही बैठक में जिले में अधिक से अधिक खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज का लाभ ग्रामीणजनों तक पहुंचाने, जल स्त्रोंतों का आगामी वर्षा ऋतु से पहले जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कराने के संबंध में विस्तार चर्चा की गई ताकि वर्षा के अधिक से अधिक जल का संरक्षण किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र मेवाड़ा, जिला पंचायत के सदस्य, सरपंच, आईटीसी व पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments