सीहोर - स्थानीय सहस्त्रबाहु मंदिर प्रांगण नदी चौराहा सीहोर पर कलचुरी कलार समाज के द्वारा होने जा रहे निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के वर वधु को सीहोर के लोकप्रिय विधायक श्री सुरेश राय, समिति अध्यक्ष- प्रदीप बिजोरिया ,कोषाध्यक्ष- परमानंद राय, उपाध्यक्ष बेनी राय, सचिव निलेश राय,सुदर्शन राय ,डॉ विजेंद्र जायसवाल सहित समस्त स्वजातीय बंधुओं के हाथों से कपड़े वितरित किए गए ।इस वर्ष समाज के 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन अल्लादा खेड़ी स्टेडियम क्रिसेंट रिसोर्ट के पीछे समस्त स्वजातीय दानदाताओं एवं आशीर्वाद दाताओं के सहयोग से 12 फरवरी 2025 (बसंत पंचमी के उपलक्ष में )संपन्न होने जा रहा है ।वस्त्र वितरण के इस आयोजन में समाज समस्त स्वजातीय बंधु रमेश राय रामजी,सुरेश राय लाइन मेंन ,मोहन राय बाबा ,भंवरलाल जायसवाल , राजेश जायसवाल, कुन्दन राय,मोर सिंह जायसवाल,अशोक जायसवाल ,राजेंद्र जायसवाल ,राहुल राय, नरेश राय, हरीश राय कुमेर सिंह जायसवाल ,बृजेश राय ,हीरालाल जायसवाल ,मनीष जायसवाल ,स
, धर्मेंद्र राय, प्रेम राय ,जितेंद्र राय, अविनाश राय, अजय राय , दीपक राय, मुकेश राय ,सनी राय, सचिन राय ,सुनील राय, डितेस राय , सन्नी राय, नरेश राय, मनीष राय, रानू राय, सत्यम राय, यश राय, हीरा राय दाऊ राय,, योगेंद्र राय, बालमुकुंद राय , आदि उपस्थित रहे। अंत मे कार्यक्रम का आभार समाजसेवी सुदर्शन राय ने व्यक्त किया।
, धर्मेंद्र राय, प्रेम राय ,जितेंद्र राय, अविनाश राय, अजय राय , दीपक राय, मुकेश राय ,सनी राय, सचिन राय ,सुनील राय, डितेस राय , सन्नी राय, नरेश राय, मनीष राय, रानू राय, सत्यम राय, यश राय, हीरा राय दाऊ राय,, योगेंद्र राय, बालमुकुंद राय , आदि उपस्थित रहे। अंत मे कार्यक्रम का आभार समाजसेवी सुदर्शन राय ने व्यक्त किया।

0 Comments