सीहोर। सामाजिक कार्य के लिये सदैव तत्पर संस्था मानव अधार सेवा संस्थान के द्वारा इस वर्ष सर्व हिन्दु समाज सम्मेलन में निर्धन बेटियों का नि:शुल्क विवाह सम्पन्न कराया जाना है, जिसकी तैयारी को लेकर स्थानीय करौली वाली माता मंदिर गंज सीहोर पर माता की आरती आराधना के पश्चात मानव आधार सेवा संस्थान सीहोर द्वारा शनिवार, 01 फरवरी 2025 बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व हिन्दु समाज विवाह सम्मेलन की तैयारी एवं संस्था का विस्तार सहित आगामी कार्य योजना तैयार की गई। समस्त उपस्थिजनों ने निर्णय लिया कि आगामी अक्षय तृतीया पर सीहोर मुख्यालय पर निर्धन कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाना तय किया गया एवं सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए कि सभी तन मन धन से इस कार्य को सफल बनाने के लिए अपना प्रयास करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थितजनों में संस्था अध्यक्ष विपिन राठौर, संस्था सदस्यगणों में योगेश लोधी, मयंक राठौर, अमित राठौर, नरेन्द्र परमार, पार्षद संतोष शाक्य, राहुल सिसोदिया, विशाल सोलंकी, योगेन्द्र मोर्य, गोपाल राठौर, शुभम राठौर, रघुनाथ मालवीय, बन्टु राठौर, भुपेन्द्र, सचिन, गौरव, गगन राठौर, अंकुश बडक़ुल, शुभम राठौर, हेमंत मालवीय, अनिल, संदीप, विक्की, मंगलसिंह, संदीप, ओम, जितेन्द्र, सुनीता सुन्द्राणी, पूजा मीणा, कुसुम सहित बड़ी संख्या में नागरिगण उपस्थित रहे।


0 Comments