सीहोर। मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव अनुराग जैन द्वारा विगत् दिवस आरसीबीपी नरोन्हा एकडमी के महानिर्देशक वरिष्ठ आईएस अधिकारी तथा प्रमुख मध्य प्रदेश अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष जे.एन.कन्सोटिया को अपर मुख्य सचिव गृह के आदेश जारी कर महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौपी गई। श्री कन्सोटिया द्वारा आईएस की सेवा में रहते हुए अधिकारी, कर्मचारी सर्वहारा वर्ग एवं कृषकगणों की समस्याओं का निराकरण हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को हमेशा निर्देशित करते रहे हैं। इसी कारण केन्द्र से लेकर मध्यप्रदेश में मंत्री विधायक एवं आला अफसरों के बीच सेतु का कार्य कर वंचित वर्गों के बीच खासी लोकप्रियता हासिल की है। गृह विभाग में नई जिम्मेदारी मिलने पर नजदीकि साथी मध्यप्रदेश अ.जा.ज.पि.वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री वरिष्ठ दलित नेता नरेन्द्र खंगराले ने इंजिनियर एस.एल.सूर्यवंशी, मुख्य अभियंता लोकनिर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन, सेवा निवृत्त रविन्द्र बांगरे, सहायक संचालक शिक्षा मुरैना एस.एच.निमजे, सांख्यकीय अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीहोर एवं अजाक्स अध्यक्ष जिला सीहोर, के.जी.बैरागी मुख्य संरक्षक मीडिया संघ जिला सीहोर, इंजि.जितेन्द्र सिंह प्रधान सम्पादक टे्रजर आफ न्यूज, सामाजिक संगठन के समक्ष जे.एन.कन्सोटिया को पुष्पगुच्छ भेट कर हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया तथा सीहोर जिले में सुचारू रूप से चल रही पुलिस प्रशासन व्यवस्था एवं दलित पिछड़ा वर्गों की समस्याओं से उन्हें अवगत् कराया। इस अवसर पर विजय वर्कें, पन्नालाल खंगराले, दीपक सोनकर आदि लोग उपस्थित थे।

0 Comments