सीहोर। शनिवार को जिला प्रेस क्लब के तत्वावधान में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन क्रिसेंट रिसोर्ट में किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राकेश राय ने सभी पत्रकार साथियों का पुष्पहार और सम्मान पट्टिका पहना कर सम्मान किया। साथ ही गिफ्ट भी प्रदान किये।
नगर के क्रिसेंट रिसोर्ट में आयोजित सम्मेलन में जिलेभर के करीब 150 पत्रकार साथी उपस्थित थे।
इस अवसर पर क्लब के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश राय ने अपने संबोधन में कहा कि काफी कम समय में यह आयोजन किया गया है। आप सभी साथी यहां उपस्थित हुए हैं, मैं आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
चार विधानसभा सीट से एक- एक पत्रकार साथी का होगा सम्मान
उन्होंने कहा कि जिले की चारों विधानसभा सीट सीहोर, आष्टा, इछावर और बुधनी से एक एक श्रेष्ठ चयनित पत्रकार साथी का आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया जाएगा। साथ ही उन्हें श्रद्धा निधि भेंट की जाएगी। इसके लिए जल्दी ही एक चयन समिति भी बनाई जाएगी।
अंबादत्त भारतीय की 75वीं जयंती प्रेस क्लब मनाएगा
उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के संस्थापक रहे वरिष्ठ पत्रकार स्व. अंबादत्त भारतीय की इस वर्ष 75वीं जयंती 22 मार्च को आ रही है। इस अवसर पर उनकी स्मृति में जिला प्रेस क्लब द्वारा यह आयोजन किया जाएगा।
पत्रकार गृह निर्माण समिति के लिए भूमि आबंटन के होंगे प्रयास
उन्होंने कहा कि पत्रकार गृह निर्माण समिति के लिए भूमि आबंटन को लेकर काफी प्रयास किये गए हैं। अब एक बार फिर आप सभी के सहयोग से इस प्रयास को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।
हर संकट की घड़ी में रहूंगा आपके साथ
श्री राय ने कहा कि यदि जिले के किसी भी पत्रकार साथी पर कोई संकट आता है या उसे प्रताड़ित किया जाता है तो मैं आधी रात को भी उसके साथ खड़ा मिलूंगा। पत्रकारों को भी एकजुट रहना चाहिए। पत्रकारों को समाज का दर्पण बताते हुए उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार ईमानदारी से जनता की समस्याओं को उजागर कर सरकार और समाज के बीच सेतु का काम करते हैं।
इन्होंने भी किया संबोधित
वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार
कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार श्री रामनारायण ताम्रकार ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रेस क्लब का यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को दक्ष बनाने के लिए प्रेस क्लब को प्रशिक्षण कार्यक्रम भी करना चाहिए। साथ ही एक कमेटी बनाकर पत्रकारों के आवास हेतु भूमि क्रय करने की आवश्यकता है।
गौरवशाली इतिहास की दी जानकारी
रघुवर दयाल गोहिया
वरिष्ठ पत्रकार श्री रघुवर दयाल गोहिया ने जिला प्रेस क्लब के गठन, उसका इतिहास और अब तक होने वाली गतिविधियों की सारगर्भित जानकारी दी। उन्होंने भी पत्रकार गृह निर्माण समिति के माध्यम से भूमि आबंटन के प्रयास, पत्रकार प्रशिक्षण आयोजन तथा पत्रकारों की एकजुटता बनाये रखने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब का गौरवशाली इतिहास है। यह संगठन लगभग 51 वर्ष पुराना है और अब श्री राकेश राय के कुशल नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। सभी पत्रकार उनका बहुत आदर और सम्मान करते हैं, यह बात यहां उपस्थित साथियों ने सिद्ध कर दी है।
कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री शैलेष तिवारी, श्री प्रदीप समाधिया, श्री महेंद्र ठाकुर मनकी, श्री पवन विश्वकर्मा, श्री योगेश उपाध्याय, श्री जयंत दासवानी, श्री प्रेम राय आदि ने भी संबोधित किया।
समारोह का शुभारंभ श्री राकेश राय, रघुवर गोहिया, महेंद्र सिंह ठाकुर मनकी, एआर शेख मुंशी, संतोष सिंह तथा मनोज दीक्षित मामा ने दीप प्रज्वलन तथा सिद्ध विनायक भगवान गणेशजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
सम्मेलन में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं व उनके समाधान पर चर्चा भी की गई। साथ ही पत्रकारों का जिले के सभी ब्लाकों में सम्मेलन आयोजित करने पर भी विचार कर सम्मेलन की रूपरेखा बनाई गई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जुगल पटेल, नावेद जाफरी,देवी प्रसाद व्यास, निर्मल पचौरी, हिमालय गोहिया, एआर शेख मुंशी, अखिलेश गुप्ता, धमेन्द्र यादव, अनिल सक्सेना, नरेंद्र खंगराले, सुरेश सोनी, रजनी राय, वृंदा विश्वकर्मा, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, खाम सिंह परमार, जलील खान, चंदर बागवान, मनोज दीक्षित मामा आदि उपस्थित थे। अंत में सह भोज के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।


0 Comments