सीहोर, 23 फरवरी, 2025 कुबेरेश्वर धाम पर 25 फरवरी से 03 मार्च 2025 तक शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। इस कथा में देशभर से लाक्षों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार इस कथा के आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं कथा के सुचारू रूप से संचालन के लिए विभिन्न अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यपालिक दंडाधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है।
जारी निर्देशानुसार एसडीएम श्री तन्मय वर्मा को संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद सिंह राजावत को कथा स्थल की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह एवं उपयंत्री श्री महेंद्र वर्मा को सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल एवं मंदिर परिसर का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार अन्य व्यवस्थाओं के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भूअभिलेख, पटवारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

0 Comments