मजदूरों की बाइक रैली को नपाध्यक्ष ने किया हरि झंडी दिखाकर रवाना भारतीय मजदूर संघ के युवा सम्मेेल में शामिल हुए कार्यकर्ता




सीहोर। फूल मालाऐं पहनाकर मजदूरों की बाइक रैली को नपाध्यक्ष विकास पिं्रस राठौर ने सैकड़ा खेड़ी रोड स्थित अपने निवास से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवीराम जाटव के मार्गदर्शन में जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र जौहरे के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों मजदूर राजधानी भोपाल के केंद्रीय मजदूर भवन में आयोजित युवा सम्मेलन में सम्मिलित हुए।


मजदूरों की विभिन्न मांगों के साथ संगठन विस्तार और युवा जोड़ों अभियान को लेकर आयोजित संभागस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ वरिष्ठजनों के द्वारा किया गया। बाइक रैली के रूप में जिले से केंद्रीय भवन पहुंचे मजदूरों का पुष्प मालाऐं पहनाकर स्वागत किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष देवीराम जाटव ने कहा की मजदूरों के हित में संगठन लगातार प्रयासरत है प्रदेश सरकार के सक्षम विभिन्न निर्माण मजदूरों के हित की मांगों को भी रखा जा रहा है अनेक मांगों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूरा भी किया है प्रदेश में मजदूरों और उनके परिवारों के लिए कल्याण और बच्चों की शिक्षा के लिए भी योजनाऐं संचालित की जा रही है लेकिन कई बार जानकारी के अभाव के कारण मजदूर योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते है हमें ऐसे हर मजदूर के पास पहुंचना है और भारतीय मजदूर संघ का सदस्य बनाकर योजनाओं का लाभ दिलाना है। सम्मेलन को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

बाइक रैली में अनिल शाक्य, हरिओम सिलोरिया,सागर चिराग,गोविंद जाटव,विजय नाविक,राकेश लोधी,सचिन लोधी,विजय,सुमेर सिंह,सुरेन्द्र,रिंकू,अभिषेक,आयुष,राजू,सुमित लोधी,माधव सिमोलिया,विकास जाटव,दिनेश जाटव,सरवन जाटव,दिलीप जोशी,विजय,सुरेंद्र,माधव,कुलदीप,सागर,राकेश आदि मजदूर शामिल रहे। 



Post a Comment

0 Comments