सीहोर। दूरदर्शन, म.प्र.साहित्य साधना मंच एवं अंजुमन फिक्रे अदब के तत्वाधान में दिनांक 4 जनवरी 2025, शनिवार को शाम 6 बजे स्थानीय सीहोर क्लब शुगर फेक्ट्री चौराहे पर मुशायरे का आयोजन रखा जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ.अनीस खान एवं साहित्य साधना मंच के संस्थापक सुरेश जायसवाल द्वारा ने बताया कि उक्त आयोजन स्वर्गीय राय साहब श्री राम चरण जायसवाल की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश प्रदेश के मशहूर शायर जनाब मसरूर कौसर, रशीद शैदा,शायरा सीमा शिवहरे सुमन, महावीर सिंह, मंगलेश जायसवाल, हबीब सागर, तमकीन बहादुर, सोहेल आसिफ, नोमान गाजी, उवैस राईन, ए आर साहिल, जावेद अष्टवी, वृंदावन राय सरल सागर, धर्मराज जी, रामनारायण राठौर जी, सादिक राईन आदि शायर आयोजन में शिरकत करेगें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रमुख जयंत श्रीवास्तव अधिशासी दुरदर्शन भोपाल, मो.इफ्तिखार दूरदर्शन भोपाल, शायर व एंकर फरमान जियाई दूरदर्शन भोपाल उक्त कार्यक्रम में सभी मुशायरा प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है। अपील करने वालों में प्रमुख रूप से वृन्दावन राय सागर, डॉ. अनीस खान, सुरेश जायसवाल, मुमताज खान, शैलेन्द्र पहलवान, रामनारायण राठौर, ए.आर. साहिल, जावेद आष्टवी, नसीम अहमद नसीम यूनुस बैग अंबर, तारीकुल्लाह, सादिक राईन, काजी आशु साहब, धरमराज देशराज, ए.आर. साहिल, नारायण नवरंग, कुतुबुद्दीन शेख, सै.महमूद अली, सुभाष चौहान, हरीश सोनी, संदीप मेवाड़ा, हरीश आर्य, मुख्तार भाई, परवेज भाई, आसीफ कुरेशी, फैसल राईन, तारिक भाई, नसीम अहमद, वसीम भाई, कैफी भाई, श्याम भाई, दानिश अली, परवेज़ अली, परवेज़ खान, आसिफ कुरैशी, फहीम अंसारी, दीपेश मेवाड़ा, आमिर खान, उस्मान कुरैशी, चंदू कुरैशी, याकूब भाई आदि शामिल हैं।
0 Comments