सीहोर। कहते हैं प्रतिभा किसी से छिपाये नही छिपती सच्ची लगन हो तो अपना मुकाम हासिल कर ही लेती है, ऐसा ही उदाहर सीहोर के पंचवटी कॉलोनी भोपाल नाका निवासी राजेश माहौर के सुपुत्र समर्थ माहौर ने पेश किया है। उन्होने मशहूर एक्टर आमिर खान प्रोडक्शन की फि़ल्म लापता लेडीज में खास किऱदार बाखूबी निभाया है। यह फि़ल्म विभिन्न लोकेशंस पर शूट की गई है और सीहोर में भी इसकी काफ़ी शूटिंग हुई है। फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है व आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है। फि़ल्म में समर्थ (बिलास) के किऱदार में नजऱ आ रहे हैं, जो एक गाँव का लडक़ा है और फि़ल्म के मुख्य किऱदार दीपक का दोस्त है। फि़ल्म में समर्थ ने बॉलीवुड और भोजपुरी जगत के दिग्गज अभिनेता व सांसद रवि किशन के साथ भी स्क्रीन शेयर की है। समर्थ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2014 से की थी। भोपाल में (रंगमंच) किया, फिर मुंबई का रुख किया। इससे पहले समर्थ रॉनी स्क्रूवाला प्रोडक्शन की फिल्म (नटखट) में बंटू के किरदार में नजऱ आए थे। मार्च 2025 में समर्थ माहौर अमेजऩ प्राईम की वेब सीरीज दुपहिया में भी नजर आने वाले हैं। सीरीज दुपहिया में समर्थ 7 एपिसोड में बख़ूबी नजऱ आएंगे।


0 Comments