सीहोर,03 जनवरी,2025 अन्तराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा ने सीहोर जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए आमजनों को आवाहन करते हुये कहा कि जिले में 100 दिवसीय नि-क्षय कार्ययोजना के तहत शिविर लगाये जा रहे है। उन्होंने इन शिवरों में जाकर स्वास्थ्य परिक्षण कराने तथा पूरा ईलाज लेकर टीबी को सीहोर जिले से और देश से खत्म करने का आवहन किया है। साप्ताहिक समय सीमा बैठक कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा समस्त विभागो प्रमुखों को 100 दिवसिय निक्षय शिविर मे सहभागिता प्रदाय करने के लिए निर्देशित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की टी.बी. मुक्त भारत अभियान अन्तगर्त जिले में नवाचार किये जा रहे है। इसके तहत अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा के दौरान आने वाले लोगो को टीबी जैसी संक्रामक बीमारी से संबंधित समाज मे फैली भ्रांतिया एवं उससे बचाव, उचपार निदान सबंधी जानकारी देने के लिए आग्रह किया जायेगा। शहर के समाजो के प्रमुखों शहर काजी, फादर, गुरुद्वारा प्रमुख सभी ने समाज मे टीबी रोग से लडने के लिए समाज को संकल्पित किए जाने की योजना है। चौपाल सागर के पास स्थित ईट के भट्टो पर कार्यरत मजदूरो की टीबी स्क्रीनिंग व एक्स-रे किये एवं 14 सेंपल नॉट टेस्टिंग आगामी जॉच के लिये भेजे। नि-क्षय मित्र रजिस्ट्रशन फार्म भरवाकर निक्षय मित्र के रुप मे पंजीकृत किया गया। किसमस 25 दिसंबर 2024 के अवसर पर जिला क्षय केन्द्र के दल द्वारा जिले के एतिहासिक 190 वर्ष पुराने सन् 1860 मे निर्मित चर्च मे आयोजित Christmas कार्यक्रम के दौरान Sensitization Workshop आयोजित किया गया

0 Comments