माननीय विधायक सुदेश राय ने प्रांतीय शिक्षक संघ के वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन


  सीहोर। प्रांतीय शिक्षक संघ द्वारा गत वर्ष में किए गए नवाचारों के साथ 2051 पदाधिकारियों के फोटो से सुसज्जित संगठन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया।प्रान्तीय शिक्षक संघ परिवार जिला सीहोर के वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन सीहोर के माननीय विधायक सुदेश राय जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी  आर.आर. उईके,विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपा कीर, बीआरसीसी अशोक वर्मा, सुरेश गुप्ता मौजूद थे।कैलेंडर में नवाचारी शिक्षकों के नवाचार कार्य, शासकीय शालाओं की विशेषताओं एवं संगठन द्वारा विगत वर्ष में किए गए कार्यों को भी संगठन के कैलेंडर में स्थान दिया गया है।इस अवसर पर सीहोर विधायक सुदेश राय ने  संगठन द्वारा किए गए शिक्षक हित में एवं सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रांतीय शिक्षक संघ मेरा परिवार है। मैं हमेशा प्रांतीय शिक्षक संघ  के सकारात्मक कार्यों में उनके साथ हूं। जिला अध्यक्ष संजय सक्सेना ने  कहा कि कैलेंडर प्रकाशित करने का मुख्य उद्देश्य संगठन के कार्यों को सभी को अवगत कराना है। इस बार कैलेंडर में नवाचार करते हुए बारकोड डाला गया जिसके माध्यम से शिक्षक सीधे संगठन से जुड़ सकते हैं।कार्यकारी प्रांतीय महासचिव सतीश त्यागी ने कहा कि कर्मचारी संगठन की आवश्यकता सर्वविदित है। प्रांतीय शिक्षक संघ शिक्षक हित के साथ शिक्षा हित में भी कार्य करता है । प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रदीप नागिया ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सतीश त्यागी ,संजय सक्सेना ,प्रदीप नागिया, राजेंद्र परमार,हेमंत मालवीय ,नरेश मेवाडा , जितेंद्र सेन,अर्जुन मेवाड़ा,कमल वर्मा ,आशीष शर्मा, राजेश्वर तिवारी, बद्री प्रसाद वर्मा, जितेंद्र कालमोदिया,मुकेश बैरागी,चन्दर सिंह वर्मा ,नरेश सवासिया,नरेश गुर्जर,मुकेश बड़ोदिया ,जगदीश प्रसाद सेन, देवेश शर्मा ,अरुण जोशी,कमल वर्मा ,चंदर वर्मा ,शक्ति शर्मा, ओम प्रकाश परमार,राजेश परमार,विनोद सैनी,लक्ष्मीनारायण आहूजा,सुबोध जयसवाल,आलोक श्रीवास्तव, कैलाश यादव,लक्ष्मण बैरागी ,देवेश शर्मा, योगेश उपाध्याय, अमित जोशी, आलोक श्रीवास्तव,संतोष सोनी ,भोजराज रघुवंशी,सचिन शर्मा, कमलकांत शाक्य, विक्रम मालवीय , धर्मेन्द्र मालवीय, राजेश चौहान वर्मा, निर्भय सिंह वारिया,राजेंद्र बड़ोदिया, बलराम मालवीय, नासिर बेग,देवेंद्र चौहान अमित जोशी, यशपाल राठौर ,श्यामलाल वर्मा, सुदर्शन शर्मा, गोवर्धन गौर , राजेश सेन, मानसिंह केलवा ,रघुनाथ मेवाड़ा आदि मौजूद थे।

              

Post a Comment

0 Comments