धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में बैठक आयोजित

 


 


 सीहोर,06 जनवरी,2025 जिले में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम और पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां व इंतजाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

     

      कलेक्टर श्री सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत की जाने वाली अनेक विभागों की झांकी के लिए झांकी बनाने के पूर्व थीम अनुमोदित कराने के लिए कहा।  गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकियों में स्वास्थ्यशिक्षामहिला बाल विकासउद्यानिकीपशुपालनकृषिजल संसाधनसामाजिक न्यायपंचायत ग्रामीण विकास सहित अनेक विभागों द्वारा उपलब्धियों को दर्शाती एवं जागरूकता का संदेश प्रसारित करती चलित झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।

 

      बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन स्थल एवं आयोजन के विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गई। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाईन में किया जाता है। जिसमें स्थल की साफसफाईध्वजारोहणमंच व्यवस्थाबैठक व्यवस्थापेयजल व्यवस्थास्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मानमुख्यमंत्री जी के भाषण की प्रतिप्रशस्ति पत्रप्रमाण पत्रबेरिकेडिंग व्यवस्थाप्राथमिक उपचारपरेडझांकियांसांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की विभिन्न विभागों के माध्यम से की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावतएसडीएम श्री तन्मय वर्मा, आष्टा एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्राडिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments