सीहोर। भाऊखेड़ी के क्लस्टर के ग्राम मोगरा राम में सॉलिडारिटी कृषि संस्था ने किसानों की गोष्ठी आयोजित की। इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी और उन्नत कृषक राकेश राय ने की। किसानों ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आरएके कृषि कालेज सीहोर मौसम विशेषज्ञ सतेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों को आर्गनिक फार्मिंग के बारे में जानकारी दी। जिसमें सॉलिडारिटी कृषि संस्था के सहयोग की सराहना की। जो संस्था द्वारा वर्मी वेट, ब्लूस्टिक कार्ड, फेरमनटेप, लीपकलर चार्ट, मौसचर मीटर जो संस्था द्वारा किसानों को वितरण किए गए, इसके उपयोग से किसानों को खेती की लागत में कमी आई है और उत्पादन में वृद्धि हुई है। सॉलिडारिटी कृषि संस्था क्लस्टर इंचार्ज ठाकुर प्रसाद चंद्रवंशी ने किसानों को बताया कि भाऊखेड़ी क्लस्टर के हमारे 20 लीड फार्मर इसका उपयोग कर फायदा ले चुके है।


0 Comments